मधेपुरा : आज दिनांक 25/07/2023 को बीएनएमवी कॉलेज, साहूगढ़, मधेपुरा, में प्रधानाचार्य डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में अंतर महाविद्यालय चैस (महिला/ पुरुष) प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया,जिसमें महाविद्यालय से आए हुए प्रतिभागियों ने अपने उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में प्रथम स्थान पर जयाकुमारी टीपी कॉलेज से दूसरे स्थान पर जयश्री कुमारी के बी वोमेन्स कॉलेज से तीसरे स्थान पर स्तुति कुमारी आर एम कॉलेज,सहरसा से, चौथे स्थान पर भारती कुमारी बी एन एम भी कॉलेज से,पांचवें स्थान पर साक्षी कुमारी मधेपुरा कॉलेज से, जबकि पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर विकास कुमार बीएनएमवी कॉलेज से दूसरे स्थान पर आनंद आशीष बी एन एम भी कॉलेज से तीसरे स्थान पर जय कुमार जनक जी आर एम कॉलेज सहरसा से, चौथे स्थान पर प्रेम कुमार सिंह एम एल टी कॉलेज सहरसा से, पांचवें स्थान पर आलोक कुमार मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा से रहे। उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया एवं प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि जो विजई हुए हैं वह आगे भी परिश्रम करते रहे और जो कुछ अंकों से विजय प्राप्त करने से वंचित रहे हैं वह भी ज्यादा निराश ना हो, और भविष्य में अच्छा करने का प्रयास करें। विश्व विद्यालय क्रीड़ा सचिव डॉ अबुल फजल ने प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी विश्वविद्यालय के उप सचिव डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने विजई प्रतिभागियों से अपील किया कि अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विजई होने का संकल्प लें डॉक्टर ओपी मुन्ना शतरंज खेल के महत्व का उल्लेख करते हुए कहा कि यह हमारे अनुशासित जीवन का खेल है जो स्मरण शक्ति को मजबूत बनाता है और शरीर को स्वस्थ रखता है। रामकृष्ण यादव ने क्रीड़ा के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह जीवन को अनुशासित एवं आत्मनिर्भर बनाता है। डॉ मृत्युंजय कुमार ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिश्रम करने वाले कभी असफल नहीं होते।डॉक्टर मनोरंजन प्रसाद ने खेल के क्षेत्र में अपना अनुभव बताते हुए कहा कि शतरंज के खिलाड़ी को प्रतिदिन अभ्यास करना आवश्यक है। मंच संचालन करते हुए प्रेम कुमार ने कहा कि परिश्रम का फल मीठा होता है और परिश्रम करने से जो पसीना निकलता है वह उससे भी ज्यादा मीठा होता है।धन्यवाद ज्ञापन करते हुए क्रीड़ा अध्यक्ष सह असिस्टेंट प्रोफेसर श्री हरीश खंडेलवाल ने कहा कि प्रतिभागियों ने अपने मानसिक क्षमता का भरपूर प्रयोग किया है, जिसका प्रतिफल उन्हें अच्छे रूप में देखने को मिला। इस अवसर पर शतरंज प्रेमी अनुज कुमार यादव, अमित कुमार, नंदन कुमार यादव, पीटीआई मनीष कुमार, डॉ नारायण कुमार,डॉक्टर सत्येंद्र कुमार, डॉक्टर निजामुद्दीन अहमद, सत्यम कुमार, मुकेश कुमार दास,बाबुल कुमार, गजेंद्र कुमार,उत्तम लाल यादव आदि उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ
3/related/default