एक फिर पुर्णिया जिले एक महिला को 2 युनिट रक्त उपलब्ध करा कर महिला की जान बचाने में अहम भुमिका श्रृंगी श्रृषि सेवा फाउंडेशन और उसके जांबाज रक्त बीरो ने निभाई। जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के एक निजी अस्पताल में भर्ती डिलेवरी पेसेंट चंपानगर जिला पुर्णिया निवासी सागर चौरसिया की पत्नी प्रियंका देवी का हिमोग्लोबिन महज 5 प्रतिशत रहने के कारण आपरेशन नही हो रहा था। जिसकी जानकारी श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के रक्त प्रबंधक सागर यादव को दिया।
जानकारी मिलते ही श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के मुख्य रक्त प्रबंधक सागर यादव ने पटोरी से दो युवा रक्त बीर पटोरी निवासी गोविंद शर्मा ओ पॉजिटिव तथा रक्त बीर सुनिल कुमार जिसका ब्लड ग्रुप बी पॉजिटिव है। दो महा मानव ने सदर अस्पताल ब्लड बैंक मधेपुरा पहुंच कर रक्तदान कर 2 युनिट रक्त महिला को देकर महिला की जान बचाने में अहम भूमिका निभाई।