कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी बाबा सिंहेश्वर नाथ धाम के समग्र विकास एवं महाशिवरात्रि मेला की तैयारियों को लेकर सोमवार को सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह डीडीसी अनिल बसाक एवं प्रोजेक्ट मैनेजर राजीव कुमार ने पूरे मेला परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पार्किंग स्थल के चयन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। मालुम हो कि पार्किंग स्थल में धर्मशाला सह पंडा निवास निर्माण के लिए जगह आबंटित किया गया है।
मेला परिसर भ्रमण के क्रम में मंदिर न्यास सचिव श्री बसाक ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पार्किंग स्थल मंदिर के नजदीक होना आवश्यक है, ताकि दर्शनार्थियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। वहीं धर्मशाला यदि थोड़ी दूरी पर भी रहती है तो इससे विशेष असुविधा नहीं होगी। इस पर विचार करते हुए वर्तमान पार्किंग स्थल के पीछे ही पार्किंग व्यवस्था विकसित करने की बात कही।
डीडीसी एवं प्रोजेक्ट मैनेजर ने मंदिर प्रबंधक भवेस कुमार से फूड कॉर्नर के निर्माण को लेकर जानकारी ली। इस दौरान उनसे पूछा गया कि फूड कॉर्नर के लिए नापी की प्रक्रिया पूरी हुई है या नहीं, ताकि आगे की कार्ययोजना को समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ाया जा सके। मालुम हो की फुड कोड 81 मीटर लंबा और 20 मीटर चौड़ा होगा। वही पार्किंग में बनने वाला दो तल्ला धर्मशाला 72 मीटर लंबा और 42 मीटर चौड़ा होगा। वही सिनेमा हाल के पास 73 मीटर लंबा 33 मीटर लंबा शापिंग माल बनेगा।
शिवगंगा के उद्यान में बनेगा शादी का मंडप
न्यास समिति की बैठक में शिवगंगा के पुरव बने उद्यान में 6 शादी के लिए मंडप बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें एक साथ लगभग 20 से 25 शादी हो सकें। लोगों को शादी के कार्यक्रम के लिए परेशान नही होना पड़ेगा।
हटाएं जायेगें आउटसोर्सिंग
न्यास की बैठक में सदस्यों ने आउटसोर्सिंग के तहत बहाल लोगों को हटाकर मंदिर न्यास के कर्मियों से ही शुचारू रुप से कार्य लेने का की बात कही। सदस्यों ने आउटसोर्सिंग का जोरदार विरोध करते हुए कहा आउटसोर्सिंग में न्यास का पैसा नजायज खर्च हो रहा है। बैठक में आउटसोर्सिंग को हटाने का निर्णय लिया गया।
निरीक्षण के दौरान ठंड को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलाव की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। डीडीसी ने अंचल अधिकारी सीओ से दूरभाष पर बातचीत कर मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के लिए अविलंब अलाव की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया। मौके सदस्य युगल पटेल, प्रबंधक भवेस कुमार, विवेक झा सहित अन्य कई विभाग के लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें