नववर्ष पर श्रद्धालुओं की हिदयस्थली में दंडाधिकारी, पुलिस नियुक्त
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- बिहार के प्रसिद्ध देवस्थली देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी सिंहेश्वर धाम में हर साल की तरह इस नववर्ष पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के सचिव सह डीडीसी अनिल बासाक ने विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मंदिर के आस पास 21 जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात किया है। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना नही करना पड़े। इस दौरान उन्होंने सिंहेश्वर मंदिर के गर्भ गृह में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सिंहेश्वर चंदन कुमार और बीसीओ रमेश कुमार के साथ एसआई कमलेश सिंह यादव और बजरंगी प्रसाद को तैनात किया है। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर पंचायती राज पदाधिकारी रोहित कुमार और सहायक अभियंता पीएचईडी नीरज कुमार निराला के साथ एसआई शशि भूषण शर्मा और रंजीत कुमार पासवान को नियुक्त किया है। मंदिर का दक्षिण निकास द्वार जहां प्रखंड कृषि पदाधिकारी शुभम कुमार और एसआई राजीव कुमार 2 को नियुक्त किया है। मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग के पास कृषि समन्वयक रजनीश कुमार सिंह, और पीटीसी सुनील कुमार साह को नियुक्त किया गया है। शिवगंगा पोखर के पास कृषि समन्वयक अमित कुमार और प्रशिक्षु एसआई रोशनी सिंह को नियुक्त किया गया है। वहीं पूर्वी गेट राजा होटल के सामने जेई ग्रामीण कार्य विभाग रविश रंजन और प्रशिक्षु एसआई रविशंकर कुमार को नियुक्त किया गया है। पश्चिमी गेट के पास प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर और प्रशिक्षु एसआई रामकुमार साहू को नियुक्त किया गया है। हाथी गेट के पास बीसीओ निर्दोष कुमार और प्रशिक्षु एसआई आशीष कुमार गुप्ता को नियुक्त किया गया। शर्मा चौक पर बीसीओ रामबाबू राय और प्रशिक्षु ओम प्रकाश सिंह को नियुक्त किया गया। वाहन पार्किंग उत्तर दिशा में मंदिर आने के रास्ते में पीटीए ललन कुमार ललन और प्रशिक्षण उदय कुमार सानू को नियुक्त किया गया है।
अन्य जगहों पर भी हुई है नियुक्ति।
मधेपुरा के एपीजे अब्दुल कलाम पार्क जेई नगर परिषद मुकेश कुमार और एसआई मंटू कुमार मांझी को नियुक्त किया गया है। कॉलेज चौक मधेपुरा में जेई मो. जावेद इकबाल और एसआई सचिन कुमार और बीपी मंडल चौक मधेपुरा जेई पथ प्रमंडल विकास कुमार और एएसआई कामता प्रसाद साह, कर्पूरी चौक मधेपुरा में बीसीओ वीरेंद्र कुमार और पीटीसी राजेंद्र कुमार सिंह, नया बस स्टैंड मधेपुरा में कृषि समन्वयक संजय कुमार सोनी और एएसआई जलधार कुमार यादव, मुरलीगंज में दुर्गा मंदिर चौक मुरलीगंज में सहायक लोकस्वास्थ्य एवं उपविष्ट प्रबंधक शुभम कुमार सिंह और एसआई दयाराम यादव को नियुक्त किया गया है। वही कुमारखंड के कुमारखंड बाजार में बीसीओ संजीव कुमार मिश्रा और एसआई मनोज कुमार सिंह 5 और रामनगर महेश में बीसीओ अमित कुमार साह और पीटीसी अनुज कुमार को नियुक्त किया है। वही शंकरपुर के शंकरपुर बाजार में पंचायती राज पदाधिकारी विजय कुमार रजक और एएसआई हरि बल्लभ कुमार को नियुक्त किया है। गम्हरिया के गम्हरिया बाजार में बीसीओ शिव पूजन कुमार कर्ण और रविंद्र रजक को नियुक्त किया है। घैलाढ के घैलाढ बाजार में बीसीओ मो. सिराज आलम पीटीसी अभिषेक कुमार को प्रतिनिधित्व किया है। इस दौरान पीकनीक स्थलों जैसे नारियल विकास बोर्ड और मवेशी हाट, गांधी पार्क जैसे स्थलों पर भीड़ को देखते हुए बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को अपने स्तर से दंडाधिकारी और पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है।
إرسال تعليق