सिंहेश्वर में सेमीफाइनल में इएससीसी सिंहेश्वर ने आरसीसी रकिया को हराकर फाइनल में पहुंचा।

सेमी फाइनल मैच का उद्घाटन करते अतिथिगण 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- नगर पंचायत सिंहेश्वर के खेल मैदान मवेशी हाट पर चल रहे बाबा सिंहेश्वर नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले में एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब सिंहेश्वर ने एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए आरसीसी रकिया की टीम को 59 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। खचाखच भरे खेल मैदान में दर्शकों की भारी भीड़ के बीच खेला गया यह मुकाबला शुरू से अंत तक दर्शकों को रोमांचित करता रहा।

आज मैच का उद्घाटन समाजसेवी सोनु सिंह ने किया। नेशनल एंथम के बाद टॉस जीतकर एलेवेन स्टार सिंहेश्वर के  कप्तान रोहित सिंह टास जीतकर ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए। टीम की ओर से मुकेश यादव ने 30 गेंदों पर 55 रनों की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। वहीं मनीष ने मात्र 16 गेंदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टार खिलाड़ियों से सुसज्जित आरसीसी रकिया की टीम ऐलेवन स्टार की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 15 ओवर में 111 रन पर सिमट गई। रकिया की ओर से शिवम ने सर्वाधिक 55 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सके। और आयाराम गया राम की तर्ज पर आते और जाते रहे।

इएससीसी की ओर से गेंदबाजी में नितीश कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महज 4 ओवर में 5 विकेट झटककर मैच का रुख पूरी तरह सिंहेश्वर की ओर मोड़ दिया। वहीं रोशन पटवे और गुंजन ने भी 2-2 विकेट लेकर जीत में  योगदान दिया।

मैच के दौरान कमेंटेटर के रूप में सुमित ने शानदार कमेंट्री से दर्शकों में उत्साह बनाए रखा। स्कोरर की भुमिका सत्यम कुमार और इम्तियाज ने निभाई।

Post a Comment

أحدث أقدم