डीएम मधेपुरा ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, स्वच्छता व दवा व्यवस्था का लिया जायजा।

सदर अस्पताल का निरिक्षण करते डीएम अभिषेक रंजन 



कोशी तक / मधेपुरा:- मधेपुरा के डीएम अभिषेक रंजन ने सदर अस्पताल मधेपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की समग्र स्थिति का जायजा लेते हुए साफ-सफाई, दवा वितरण व्यवस्था, ओपीडी, आपातकालीन कक्ष, प्रसव कक्ष, वार्ड, पैथोलॉजी एवं एक्स-रे विभाग का गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी श्री  रंजन ने अस्पताल में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से सीधे संवाद कर उपचार की गुणवत्ता, दवाओं की उपलब्धता तथा चिकित्सकीय व्यवहार के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने अस्पताल परिसर में स्वच्छता की स्थिति पर विशेष बल देते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमित सफाई सुनिश्चित करने तथा निर्धारित स्वच्छता मानकों का कड़ाई से अनुपालन कराने का निर्देश दिया। दवा भंडार गृह का अवलोकन करते डीएम अभिषेक रंजन 


डीएम ने दवा भंडारण का निरीक्षण किया 

इस दौरान डीएम श्री रंजन ने सदर अस्पताल के दवा भंडार की जांच की। इस दौरान आवश्यक एवं जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता हर हाल में सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नही बरतने का स्पष्ट निर्देश दिया। इसके साथ ही चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति की भी जांच की गई। अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों एवं कर्मियों के विरुद्ध स्पष्टीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही ससमय अपने निर्धारित कर्त्तव्य पर पहुंचने एवं कार्य करने का भी निर्देश दिया गया।

स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही - डीएम 

जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मरीजो को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं संवेदनशील उपचार उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को मरीजों की सुविधा, बेहतर व्यवस्था एवं मानवतापूर्ण सेवा भावना के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्रतिबद्धता है।

Post a Comment

أحدث أقدم