कोशी तक/ मुरलीगंज:- इंटर की परीक्षा देने कालेज पहुंची छात्रा के साथ मनचलों ने बात नही करने पर की मारपीट। जानकारी के अनुसार मुरलीगंज स्थित अंबिका कॉलेज में 11वीं कक्षा की सोनी कुमारी काल्पनिक नाम की छात्रा परीक्षा देने कॉलेज पहुंची थी, तभी कुछ मनचलों ने उसके साथ बातचीत का दबाव डाला मना करने पर मनचलों ने उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट की। घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका प्राथमिक उपचार किया गया है। इस बाबत नगर पंचायत के गौशाला चौक वार्ड नंबर 2 निवासी पीड़िता के पिता ने इस संबंध में थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया गया है कि जय रामपुर स्कूल के सामने गोसाईं टोला निवासी कुंदन कुमार 22 वर्ष बीते करीब तीन महीने से उनकी पुत्री को परेशान कर रहा था। वह लगातार बात करने का दबाव बनाता था और मना करने पर धमकी देता था। गुरुवार को दोपहर करीब 12 बजे वह अंबिका कॉलेज में 11वीं की परीक्षा देने गई थी। इसी दौरान कुंदन कुमार अपने दो साथियों नंदन कुमार और लव कुमार के साथ कॉलेज पहुंचा और छात्रा पर जबरदस्ती बात करने का दबाव बनाने लगा। छात्रा के इनकार करने पर कॉलेज गेट पर ही गाली-गलौज शुरू कर दी गई। विरोध करने पर कुंदन कुमार ने बांस से हमला कर दिया, जिससे छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी। घटना के बाद कॉलेज में मौजूद शिक्षकों और सहेलियों की मदद से घायल छात्रा को अस्पताल पहुंचाया गया। छात्रा के बाएं हाथ और बाएं पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
वहीं पीड़िता ने बताया कि कुंदन कुमार लगातार उससे बात करने का दबाव बना रहा था और मना करने पर अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उस पर हमला किया। वहीं छात्रा की एक सहेली ने भी घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि कुंदन कुमार ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की।
कॉलेज के प्राचार्य महेश्वरी प्रसाद महेश ने बताया कि घटना के समय वे अवकाश पर थे। लेकिन कॉलेज गेट के बाहर छात्रा के साथ मारपीट की जानकारी उन्हें मिली है। कॉलेज के शिक्षकों के द्वारा मुरलीगंज थाने को घटना की सूचना भी दी गई है।
इस मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुरलीगंज से अंशु भगत


एक टिप्पणी भेजें