सिंहेश्वर मंदिर के विकास योजनाओं को लेकर रात 9 बजे तक चली मैराथन बैठक।

 

मंदिर के विकास योजनाओं पर मंथन करते डीएम और अधिकारी 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा के सिंहेश्वर में मंदिर के विकास और महाशिवरात्रि मेला 2026 की तैयारी को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी अभिषेक रंजन ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर दिया। रात 9 बजे तक न्यास की बैठक करते डीएम मधेपुरा 


बैठक में निम्नलिखित निर्णय लिए गए:


- मंदिर परिसर में फिसलन को देखते हुए मंदिर में मजबूत मेट लगाने का निर्देश दिया गया ताकि श्रद्धालुओं को पुजा करने में किसी तरह की असुविधा ना हो।

- मेला को लेकर मंदिर परिसर के रंग-रोगन, साफ सफाई और बिजली से आकर्षक ढंग से सजावट कराने का निर्णय लिया गया।

- लंबित बकाया राशि के भुगतान को लेकर गठित विपत्र जांच समिति में संशोधन किया गया और न्यास समिति के सदस्यों को शामिल कर जांचोपरांत भुगतान करने का निर्देश दिया गया।

- श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शिवगंगा पोखर में वोट संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर सहमति बनी।

- पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने धर्मशाला, फूड कोर्ट और मार्केट कॉम्प्लेक्स निर्माण की जानकारी दी और कार्यकारी एजेंसी को तीन दिनों के भीतर निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त अनिल बसाक, भूमि उप समाहर्ता संतोष कुमार, बीडीओ ज्योति गामी, सीओ नवीन कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डा. रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह और अन्य प्रशासनिक एवं तकनीकी अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि महाशिवरात्रि मेला 2026 को भव्य, सुव्यवस्थित और सुरक्षित बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा हर हाल में सुनिश्चित की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने