बिजली विभाग का कर्मचारी बन कर अवैध वसूली कर रहे 3 युवक को पुलिस ने पकड़ा।

 बिजली विभाग के कर्मी बन कर वसूली कर रहे तीनों शातिर युवक



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- मधेपुरा के सिंहेश्वर थाना क्षेत्र में बिजली विभाग के कर्मी बनकर अवैध वसूली करने वाले तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये युवक जजहट सबैला पंचायत के मजरहट वार्ड नंबर 12 में सर्विस तार और मीटर जब्त कर उपभोक्ताओं से वसूली कर रहे थे। सूचना मिलने पर विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, सिंहेश्वर के सहायक विद्युत अभियंता विजय कुमार ने अपने सहयोगी कर्मियों और मानव बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली।

ग्रामीणों ने बताया कि तीनों युवक स्वयं को बिजली विभाग का कर्मचारी बता रहे थे, लेकिन उनके कार्यकलापों पर संदेह होने पर पूछताछ की गई। इसके बाद उनकी पहचान राहुल कुमार (21 वर्ष), रंजीत कुमार (25 वर्ष) और सन्नी कुमार (22 वर्ष) के रूप में हुई, जो सभी थाना भर्राही, जिला मधेपुरा के निवासी बताए गए हैं।

सूचना मिलने पर सिंहेश्वर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उनके पास से एक लाल रंग की अपाचे मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43 एडी-9165 तथा तीन मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

सहायक अभियंता ने आशंका जताई कि ये युवक उपभोक्ताओं को डराकर अवैध रूप से रुपये की वसूली करते थे। इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और यह पता लगाया जा रहा है कि कहीं इस गिरोह से अन्य लोग भी तो जुड़े नहीं हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم