बाबा सिंहेश्वर नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते अतिथिगण
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- बाबा सिंहेश्वर नाथ क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी और लायंस क्लब के जोनल चेयरपर्सन डॉक्टर आरके पप्पू ने किया। इस मौके पर डा. आरके पप्पू ने एलेवन स्टार क्रिकेट क्लब को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा इस तरह के आयोजन से बच्चों का मानसिक, शारिरिक और बौद्धिक विकास होता है। आज का पहला मैच एनसीसी सिटानाबाद सिमरी बख्तियारपुर और स्टेडियम मधेपुरा के बीच खेला गया। स्टेडियम मधेपुरा के कप्तान चुटकी ने टास जीतकर एनसीसी सिटानाबाद को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओभर में 9 विकेट पर 178 रन बनाया। जिसमें कप्तान मो. शाहिद ने 3 चौका और 4 छक्का की मदद से 28 गेंद में 44 रन और साकेत ने 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 24 गेंद में 38 रन और आशु 12 गेंद में 30 रन बनाया। स्टेडियम मधेपुरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए नीरज मुरही ने 3, नीरज गुल्ली और चुटकी ने 2-2 विकेट लिया।
राष्ट्रीय ध्वज के साथ टूर्नामेंट का हुआ भव्य उद्घाटन
वही मधेपुरा स्टेडियम ने जबाब में 19.3 ओभर में 161 रन पर आउट होकर 17 रन से मैच गंवा दिया। नीरज गुल्ली ने 24 गेंद में 5 चौके और 6 छक्के के साथ 58 रन,प्रशांत मलिंगा ने 24, रबादा 16 रन बनाया। वही सिटानाबाद की ओर से गेंदबाजी करते हुए लक्की ने 4 ओभर में मात्र 8 रन देकर 2 विकेट लेकर मैच सिटानाबाद की ओर मोड़ दिया। वही अरमान और राजन ने 3-3 विकेट लिया। लक्की को मैन आफ द मैच चुना गया। मैच में निर्णायक की भुमिका सरोज और मोनु जा ने और स्कोरर की भूमिका सत्यम भरद्वाज ने निभाई। मौके पर नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद सहित क्लब के सदस्य मौजूद थे।
إرسال تعليق