बाबा मंदिर परिसर में पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 102 वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

 अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाते न्यास सदस्य और पुजारी 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- धार्मिक न्यास परिषद पटना के अध्यक्ष रणबीर नंदन की पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती समारोह पूर्वक मनाने की घोषणा के बाद बिहार के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल देवाधिदेव महादेव की पावन नगरी में भारत के पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म दिन पर नियंत्रण कक्ष के आगे उनकी प्रतिमा रख कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। हनुमान चालीसा का पाठ करते सदस्य और पुजारी 


हनुमान चालीसा का किया पाठ 

सिंहेश्वर मंदिर में 102 वीं जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। इस बाबत न्यास के वरिष्ठ सदस्य विजय कुमार सिंह ने बताया की पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में हुआ था। उनके पिता कृष्ण बिहारी वाजपेई ग्वालियर में अध्यापन के कार्य करते थे। पुर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है, जो सरकार और नागरिकों के बीच सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए है। साथ  ही वे एक महान नेता, कवि, पत्रकार और दूरदर्शी थे, जिन्होंने भारत को एक मजबूत राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मौके पर कोषाध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल, रौशन ठाकुर, प्रबंधक भवेश कुमार, जिला स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष इंद्रदेव स्वर्णकार, भवेश सिंह, अमरनाथ ठाकुर उर्फ लाल बाबा, बिंदा ठाकुर, शंकर ठाकुर उर्फ रघु बाबा, प्रभाष ठाकुर, अरूण भगत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

أحدث أقدم