गर्म कपड़े का वितरण करते लायंस क्लब सिंहेश्वर
मंदिर प्रांगण में गर्म कपड़ा वितरण के लिए पहुंची लायन
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- बिहार के प्रसिद्ध देव स्थली बाबा सिंहेश्वर नाथ के पावन परिसर में लगे प्रदर्शनी में लायंस क्लब सिंहेश्वर ने ठंड से ठिठुरते गरीबों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया। बढ़ते शीतलहर को देखते हुए सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहने वाले समाजिक संगठन लायंस क्लब सिंहेश्वर और लायंस क्लब फेमिना ने गरीबों को गर्मी का अहसास दिलाते 100 लोगों के बीच गर्म कपडा, उनी स्वेटर, जेकैट और शाल का वितरण किया। जिसमें गरीब महिला और पुरुष शामिल थे। इस अवसर पर लायंस क्लब मधेपुरा के द्वारा सिंहेश्वर फेमिना के सदस्यों को यूनिफार्म देकर सम्मानित किया।
फेमिना क्लब को यूनिफार्म देकर सम्मानित करते डा.पप्पू, डा.संजय
मौके पर लायन नगर पंचायत अध्यक्षा पुनम देवी, जोनल चेयर पर्सन लायंन डा. आरके पप्पू, सिंहेश्वर लायंस क्लब के गाइडिंग लाइन डा. संजय कुमार, लायंस क्लब सिंहेश्वर के अध्यक्ष डा. एसके सुधाकर, डा. रमण कुमार, डा. आनंद कुमार, उपाध्यक्ष संजीव कुमार भगत, दिलीप खंडेलवाल, कोषाध्यक्ष राकेश रंजन, ब्रांच मैनेजर अमीत कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, शंकर कुमार, पप्पू कुमार, रंजन कुमार, प्रो. राधा कुमारी, प्रो. राखी भारती, रेणु प्राणसुखका, सुमन देवी, बिष्णु प्रिया, पुजा कुमारी, पुनम अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, खुशबू शर्मा, बीना शर्मा, जुली कुमारी, मोनिका कुमारी, रश्मी खेतान सहित कई सदस्य मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें