मुरलीगंज में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत एक जागरूकता
कोशी तक/ मुरलीगंज:- मधेपुरा के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय मुरलीगंज में 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान 2025 के तहत एक जागरूकता और शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन, मधेपुरा टीम ने छात्राओं और शिक्षक-शिक्षिकाओं को बाल विवाह, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा और अन्य मुद्दों पर जानकारी दी।
डॉ. इमरान आलम ने छात्राओं को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया, जबकि अमन कुमार ने बाल विवाह के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। लैंगिक विशेषज्ञ मुमताज आलम ने छात्राओं के कल्याण के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में अभिमन्यु कुमार, आशीष कुमार, लक्ष्मी कुमारी और अन्य शिक्षक उपस्थित थे।
मुरलीगंज से अंशु भगत
إرسال تعليق