पोस्ट ऑफिस रोड में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

चोरी का निरीक्षण करते सिंहेश्वर थाना के पदाधिकारी 
शातिर चोर का चोरी के दौरान का सीसीटीवी फुटेज 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- नगर पंचायत सिंहेश्वर वार्ड नंबर 9 के पोस्ट ऑफिस रोड में सोमवार की रात बंद घर को निशाना बनाकर चोरों ने लगभग 7 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित राजेश भगत अपने संबंधी के यहां गम्हरिया में शादी समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और गोदरेज सहित आलमारी को तोड़कर नकदी व कीमती जेवरात लेकर फरार हो गया। मंगलवार की सुबह घर लौटने पर चोरी का पता चला। कमरों में सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना सिंहेश्वर थाना को दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस बीच बड़ा सुराग तब मिला जब पीड़ित के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर स्पष्ट रूप से कैद मिली। पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान कर रही है।चोरी के बाद पीड़ित के घर में बिखरा पड़ा समान 


पीड़ित राजेश भगत ने थाने में चोरी हुए सामानों जिसमें शामिल है—

नकदी : 1,50,000 रुपये

सोने का चेन : लगभग 12 ग्राम सोने की बाली : लगभग 5 ग्राम

सोने की अंगूठी : 2 पीस, वजन करीब 10 ग्राम

चांदी का सिक्का : लगभग 200 ग्राम

चांदी का कड़ा : 2 पीस, लगभग 180 ग्राम

चोरी गए सामानों की कुल कीमत लगभग 7 लाखों में आंकी जा रही है।

थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस टीम को जांच में लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान जल्द कर ली जाएगी

Post a Comment

أحدث أقدم