बारात से लौट रहे दो लोगों की मौत।

 गड्ढे से जेसीबी लगा कर निकाला गया कारगड्ढे से जेसीबी लगा कर निकालने से पहले पलटा था कार 


कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बारात से लौट रहे दो लोगों की मौत हो गई। हादसा मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बलुआहा पुल के पास हुआ, जहां दो गाड़ियां करीब 100 फीट गहरे गड्ढे में गिर गईं। मृतकों में चंद्र किशोर यादव (55) और चिंटू अग्रवाल (30) शामिल हैं। चिंटू अग्रवाल पश्चिम बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला था और दूल्हे का दोस्त था।गड्ढे में रात भर परा रहा चारों, सुबह लोगों ने निकाला, 2 की मौत 


हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है, जिसने चालक को रास्ता देखने में परेशानी हुई और गाड़ी अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं, जिससे अक्सर हादसे होते रहते हैं। हरिपुर कला पंचायत के मुखिया आलोक कुमार ने प्रशासन से मांग की है कि पुल के दोनों ओर डिवाइडर लगाए जाएं और सुरक्षा उपाय किए जाएं। 

मुरलीगंज से अंशु भगत 

Post a Comment

और नया पुराने