कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर के दुर्गा चौक स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर का पुनः निर्माण के लिए कार्तिक पूर्णिमा के दिन सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के अस्थाई अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में शिलान्यास किया गया। जिसमें यजमान व्याहुत संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार भगत ने शिलान्यास के लिए पुजा किया। शिलान्यास का पुजा वरिष्ठ विद्वान पंडित महानंदा झा ने कराया।
भव्य सार्वजनिक मंदिर की रखी नींव।
सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति ने 44 साल पुर्व बने दुर्गा मंदिर के जीर्ण भवन को तोड़ कर एक भव्य और आकर्षक मंदिर निर्माण की पहल का शिलान्यास किया। जिसमें मंदिर की सीमित जगह को देखते हुए मंदिर को धरातल से चार फीट नीचे और 4 फीट उपर बेसमेंट पर मंदिर निर्माण करने का खाका खींचा है। ताकि बेसमेंट का उपयोग मंदिर के अन्य भोग राग के कार्यों के उपयोग में लिया जा सके। वही मंदिर की लंबाई 26 फीट से बढ़ा कर 32 फीट और चौराई 17 फीट से 21 फीट कर दिया गया है। वही मंदिर की उंचाई बेसमेंट के बाद लगभग 15 फीट होंगी। मंदिर को आकर्षक बनाने में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी। इस बाबत आस्थाई अध्यक्ष श्री यादव ने बताया की मंदिर की भव्यता के साथ कोई समझौता नही होगा। वही भव्य निर्माण में सहयोग देने के लिए सभी वर्गों के लोगों से अपील करते हुए कहा आपका सहयोग मंदिर निर्माण में बहुत जरूरी है। तथा अपने जान पहचान के दाताओं से भी मंदिर निर्माण में सहयोग दिलवाने की बात कही। मौके पर अस्थाई समिति के पवन कुमार भगत, अरूण खंडेलवाल, व्यापार संघ के महासचिव अशोक भगत, शंकर अग्रवाल, रुपौली पैक्स अध्यक्ष गजेन्द्र यादव, जनार्दन भगत, मनोज भगत, विशंभर स्वर्णकार, पंपोल यादव, अशोक भगत, सहदेव यादव, अरूण भगत, दिनेश शर्मा, शंकर चौधरी, चंदन चौधरी, निर्मल अग्रवाल, बादल भगत, भुमी राम मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें