फुलौत में पानी में डुबने से युवक की मौत


शव का पंचनामा करते फुलौत पुलिस 



कोशी तक / चौसा मधेपुरा:- फुलौत में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान फुलौत पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर 5 भज्जू साह नीतीश कुमार, उम्र लगभग 20 वर्ष, के रूप में हुई है, जो फुलौत पश्चिमी पंचायत वार्ड नंबर 05 का निवासी था। वह शनिवार की देर शाम शौच के लिए निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा।

घटना की जानकारी

नीतीश कुमार का शव रविवार की सुबह इमली पारा स्थित बड़ोखर धार में मिला। हालांकि परिजनों ने देर रात से ही उसकी खोजबीन शुरू कर दी थी। घटना की सूचना मिलते ही फुलौत थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।

परिजनों की प्रतिक्रिया

परिजन शव को देखते ही बिलख पड़े। परिजनों की चीत्कार ने आसपास के माहौल को गमगीन कर दिया।

चौसा से नौसाद आलम



Post a Comment

और नया पुराने