बिजली का करंट लगने से भैंस की मौत

 पानी से भरे गढ्ढे में जाने से भैंस की मौत गड्ढे के पास बिजली विभाग का लगा पौल


कोशी तक/ घैलाढ़ :- परमानपुर गांव में एक दर्दनाक घटना में भैंस की करंट लगने से मौत हो गई। भूपेंद्र यादव के पुत्र चंदन कुमार अपनी भैंस को चारा चराने के लिए बहियार ले गए थे, जहां सड़क किनारे बने गड्ढे में बारिश का पानी भरा हुआ था और पास के कृषि ट्रांसफार्मर से बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था। जैसे ही भैंस पानी में गई, वह करंट की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृत भैंस की कीमत लगभग 70 से 80 हजार रुपये बताई जा रही है

करंट लगने से भैंस की मौत

भैंस की करंट लगने से मौत हो गई, जब वह पानी में गई जिसमें बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था।

बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

भूपेंद्र यादव ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि समय रहते खराब ट्रांसफार्मर की मरम्मत नहीं की गई, जिससे यह घटना घटी है।

जांच कर मुआवजा 

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर अजीत कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी और यदि बिजली विभाग की लापरवाही पाई जाती है तो नियमानुसार मुआवजा दिलाने की कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए गांव में लगे सभी ट्रांसफार्मरों एवं बिजली तारों की तत्काल जांच की जाए। ऐसी घटनाएं सिंहेश्वर, शंकरपुर में पहले भी हो चुकी हैं।

Post a Comment

और नया पुराने