रसायन विज्ञान द्वारा आयोजित सेमिनार का उद्घाटन करते अतिथि
सेमिनार में भाग लेते कालेज के छात्र एवं छात्राएं
कोशी तक /मुरलीगंज मधेपुरा :- केपी कॉलेज मुरलीगंज के रसायनशास्त्र विभाग द्वारा आचार्य पीसी रे व्याख्यानमाला के तहत गुरुवार को एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्घाटन कालेज प्राचार्य डा. अशोक कुमार झा, जादवपुर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक प्रो. जगतपति, बीएनएमयू के रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. डा. नरेश कुमार, महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के डा. अभिजीत कुमार, इंडियन केमिकल सोसाइटी की कोषाध्यक्ष डा. उषा शर्मा, डा. विजय कुमार पटेल और ज्योत्सना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. अशोक झा ने कहा कि कालेज में इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी निरंतर होते रहेंगे। मुख्य वक्ता प्रो. जगतपति ने सफेद चंदन के वृक्षारोपण व विकास की नवीन तकनीकों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने केपी कालेज के पीसी रे गार्डन में सफेद चंदन के पौधे भी लगाए और चंदन के औषधीय गुणों पर विस्तृत चर्चा की। टीएनबी कालेज भागलपुर की डा. गरिमा ने अणुओं का जादू विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि किस प्रकार खाने, पानी, सौंदर्य प्रसाधन और दवाओं में आणविक मशीनें व हैप्पी हार्मोंस हमारी जीवनशैली को प्रभावित करते हैं। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के डा. अभिजीत कुमार ने दवा के विकास और अनुसंधान पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि भारत में इस क्षेत्र में अभी बहुत कार्य बाकी है। उन्होंने जीवन में श्रृंगातमक प्रवृत्तियों को त्यागने की अपील की, क्योंकि यह मानव अंगों पर विपरीत प्रभाव डालता है। उन्होंने आम के छिलके से उत्प्रेरक के संश्लेषण पर अपने शोध को भी साझा किया। सेमिनार में महेंद्र मंडल, डा. संगीता सिन्हा, डा. शिवा शर्मा, डा. चंद्रशेखर आजाद, डा. सुशांत कुमार सिंह, डा. शंकर रजक, डा. राजकुमार, डा. प्रतीक कुमार, डा. मोनी जोशी, डा. अजमल अंसारी, डा. राधवेन्द्र और डा. इस्तेयाक आलम सहित कई मौजूद रहे। शिक्षणेत्तर कर्मियों में देवाशीष देव, कुमार राजन, नीरज कुमार निराला, नीरज कुमार, प्रमोद कुमार, मनीष, अभिमन्यु, सिंटु, राजीव, प्रियरंजन, नयन रंजन एवं राजेश की उपस्थिति रही। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से हुआ। प्राचार्य डा. अशोक झा ने अतिथियों का अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य महोदय ने की। जबकि धन्यवाद ज्ञापन डा. विजय कुमार पटेल ने किया। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में डा. दीपक कुमार का सराहनीय योगदान रहा।
मुरलीगंज से अंशु भगत
एक टिप्पणी भेजें