नगर परिषद के कचरा डंपिंग से फैली बदबू से परेशान ग्रामीण
यत्र यत्र फैले नगर परिषद का कचरा से परेशान लोग
कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा सदर प्रखंड के मुरहो पंचायत अंतर्गत कटहरवा गांव के समीप नगर परिषद द्वारा कचरा डंपिंग किए जाने से स्थानीय लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने शनिवार को इस पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कचरा गिराना बंद करने की मांग की। उनका कहना है कि डंपिंग स्थल से महज 700 मीटर की दूरी पर घनी आबादी, बुधमा रेलवे स्टेशन और सार्वजनिक दुर्गा मंदिर स्थित है, जिससे यहां आने-जाने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोग भी लगातार दुर्गंध से परेशान हैं।
कचरा डंपिंग बंद करना
स्थानिक ग्रामीण नगर परिषद से यहां कचरा डंपिंग बंद करने की मांग कर रहे हैं। जिसके बदबू से लोगो का जीना मुहाल हो रहा है।
स्वच्छता और स्वास्थ्य
ग्रामीणों का कहना है कि यहां कचरा डंपिंग से मक्खियों और बदबू से बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, खासकर बच्चे और बुजुर्ग इसकी चपेट में आ रहे हैं।
एनएसयूआई की प्रतिक्रिया
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत यादव ने इसे नगर परिषद की मनमानी करार देते हुए कहा कि अधिकारियों में जरा भी संवेदनशीलता नहीं है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कचरा हटाया नहीं गया तो ग्रामीण चुप नहीं बैठेंगे।
सरकारी पहल
बिहार सरकार ने ग्राम पंचायतों में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कार्य प्रारंभ किया है। राज्य के 8053 ग्राम पंचायतों के एक लाख नौ हजार 332 वार्डों से कचरा उठाया जाना है।
एक टिप्पणी भेजें