सड़क निर्माण की मांग को लेकर धुरगांव में ग्रामीणों का विरोध प्रदर्शन, बोले- सड़क नहीं तो वोट नहीं

 सड़क नही तो वोट नही, धुरगांव की जनता की सड़क की मांग 



कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा:- मधेपुरा सदर प्रखंड के धुरगांव में शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। दक्षिण मुसहरी टोला धरहर वार्ड नंबर 7 के लोगों का कहना है। वे पिछले कई वर्षों से सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी केवल आश्वासन देते हैं, परंतु इस दिशा में अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है।

टोले से महज 700 मीटर दुर सड़क 

ग्रामीणों ने बताया कि टोले से मुख्य सड़क की दूरी लगभग 700 मीटर है। इस छोटी-सी दूरी को तय करना बरसात तो छोड़िए अन्य दिन भी उनके लिए बेहद कठिन हो जाता है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी विकट हो जाती है। कीचड़ और गड्ढों से भरी राह पर पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है। लोगों ने कहा कि ऐसे हालात में यदि गांव में कोई बीमार पड़ जाए, तो उसे मुख्य सड़क तक ले जाना बेहद दुरुह कार्य हो जाता है।

मुख्यमंत्री के जनता दरबार में लगाई है गुहार 

स्थानीय निवासी अरविंद कुमार ऋषि उर्फ निक्कू ने बताया कि वह स्वयं इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक जा चुके हैं। लेकिन उनकी गुहार पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2023 में प्रशासन ने अतिक्रमित जमीन को खाली कराया था और जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया था। किंतु दो वर्ष गुजर जाने के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया।

200 की आबदी है टोले की 

ग्रामीणों ने बताया कि इस टोले की आबादी लगभग 200 है और करीब 160 मतदाता हैं। बावजूद इसके यहां के लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। हर घर नल का जल और शौचालय योजना जैसी सरकारी योजनाओं का लाभ भी अब तक नहीं मिल पाया है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द सड़क निर्माण की पहल नहीं हुई तो वे आगामी विधानसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे। सभी ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि सड़क निर्माण उनकी जीवनरेखा है। और इसके बिना विकास की कल्पना अधूरी है। ग्रामीणों ने दोहराया कि उनकी यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी। जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती। अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल दीप नारायण ऋषिदेव, राहुल कुमार, विश्वनाथ ऋषिदेव, वेदानंद मंडल, महेंद्र ऋषिदेव, सूर्य नारायण ऋषिदेव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। 


Post a Comment

أحدث أقدم