पुलिस लाइन के पास से गायब बाईक
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा :- गम्हरिया के जोगबनी वार्ड नंबर 4 निवासी राजेश कुमार ने सिंहेश्वर थाना में एक आवेदन देकर आरोप लगाया है कि 23 सितंबर 2025 को संध्या में उनका हीरो कंपनी का काला रंग का मोटर साइकिल स्पलेंडर जिसका निबंधन संख्या बीआर 43 जे 3819 है, जुगती पासवान के घर के पुलिस केंद्र सिंहेश्वर के सामने से चोरी हो गया। उन्होंने बताया कि वे अपने परिचित दरोगा जी कृष्णदेव मरांडी से मिलने गए थे और अपना मोटर साइकिल खड़ा कर उनके घर के अंदर गए थे। जब वे वापस आए तो उनका मोटर साइकिल नहीं था।
मोटर साइकिल चोरी
राजेश कुमार ने आरोप लगाया है कि उनका मोटर साइकिल जुगती पासवान के घर के सामने से चोरी हो गया। उन्हें आशंका है कि उनके मोटर साइकिल को अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है।
कानूनी कार्रवाई
जोगबनी निवासी राजेश कुमार ने अनुरोध किया है कि उक्त आशय के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस पर सिंहेश्वर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और मोटर साइकिल को बरामद करने में सफल होती है या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें