जेएनकेटी मेडिकल कालेज में इलाज करवाते मृतक महिला
स्थिति गंभीर होते देख पहुंचे जुनियर चिकित्सक
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- कोशी का वरदान कहे जाने वाले जेएनकेटी रेफरल मेडिकल कालेज में एक बार फिर लापरवाही का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार सुपौल जिला के बस बिट्टी भुतही वार्ड नंबर 11 निवासी गुंजन कुमार 24 सितंबर को प्रसव के लिए अपनी पत्नी दीपो कुमारी को जेएनकेटी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था। जिसका पेट खोल कर एक बच्चा हुआ। लेकिन 28 सितंबर को उसकी मौत हो गई। इस बाबत उसके परिजनों ने मेडिकल कालेज के चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा यहा के सिनियर चिकित्सक रहते नही है। मेडिकल कालेज जूनियर चिकित्सक के भरोसे चलता है। पेट खोल कर आपरेशन हुआ। जच्चा बच्चा दोनों ठीक था। लेकिन चिकित्सक और नर्स की लापरवाही ने 23 वर्षिय दीपों कुमारी की जान ले लिया। और जब उसकी हालत ज्यादा खराब हो गया तो जूनियर चिकित्सक ने मेडिकल कालेज से जबरन मरीज को हटाने का दबाव देने लगा। बोला की वार्ड खाली नही है इसको यहा से ले जाइए। इस बाबत जेएनकेटी मेडिकल कालेज के उपाधिक्षक डा. अंजनी कुमार ने बताया की एपिलेप्सी का मरीज था। उसको बता दिया गया था मरीज को कुछ भी हो सकता है। चिकित्साक पर लापरवाही का आरोप निराधार है।
إرسال تعليق