कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- ओम साई इंजिकाम्स प्लांट के हेड मैनेजर स्वतंत्र प्रसाद सिंह ने सिंहेश्वर थाना में एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि 18 सितंबर 2025 की रात में उनके प्लांट में 03-04 अज्ञात व्यक्ति द्वारा घुसकर लोहे के प्लेट चोरी किए गए थे। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने शोर मचाया तो प्लांट के कुछ स्टाफ जाग गए और चोरों को भागते हुए देखा। अगले दिन, उन्होंने एक टैक्टर को देखा जिस पर उनकी चोरी हुई लोहे की प्लेटें लदी हुई थीं और उन्होंने इसकी सूचना डायल-112 को दी। पुलिस ने टैक्टर को जब्त कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
चोरी की घटना
प्लांट के मैनेजर स्वतंत्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया है कि 18 सितंबर 2025 की रात में उनके प्लांट में 03-04 अज्ञात व्यक्ति द्वारा घुसकर 60 लोहे के प्लेट चोरी किए गए थे। हो हल्ला होने पर लोग जग गए। तो वह लोग भाग गया। कई प्लेट गायब हैं।
टैक्टर की पहचान
दुसरे दिन इलाज कराने जाने के लिए पंप से तेल लेकर लोटने के दौरान उन्होंने मल्लिक टोला के पास एक कबाड़ी वाले के आगे एक टैक्टर को देखा जिस पर उनकी चोरी हुई लोहे की प्लेटें लदी हुई थीं और इसकी सूचना डायल-112 को दी। पुलिस ने टैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी
हेड मैनेजर स्वतंत्र प्रसाद सिंह ने ट्रेक्टर मालिक कटैया निवासी सदानंद यादव का पुत्र सौरभ कुमार, आशीष कबाड़ी दुकान के मालिक और उक्त टैक्टर के अज्ञात चालक तथा 03-04 अन्य अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है। अब देखना यह है कि पुलिस 8 दिन बीत जाने के बाद इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और आरोपियों को पकड़ने में सफल होती है या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें