तुलसी बारी राजपुर मलिया पंचायत में 2.78 लाख की लागत से बन रहा भवन, जांच में पहुंचे जेई ने घटिया सीमेंट बदलवाने का दिया निर्देश

 पंचायत सरकार भवन निर्माण में घटिया सामग्री का लगाया आरोप घटिया पंचायत सरकार भवन के निर्माण का विरोध करते ग्रामीण 



कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा:- मधेपुरा सदर प्रखंड अंतर्गत तुलसी बाड़ी राजपुर मलिया में पंचायत सरकार भवन निर्माण में ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगाया है। बुधवार को दोपहर एक बजे ग्रामीण निर्माण स्थल पर पहुंचे और संवेदक पर घटिया सामग्री इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। ग्रामीण प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है। सीमेंट, बालू और गिट्टी घटिया गुणवत्ता की लगाई जा रही है। जब ग्रामीणों ने ठेकेदार से सही ढंग से काम करने की बात कही तो वह उलझ गए और कहा कि “आप रोकने वाले कौन होते हैं?” ग्रामीणों ने कहा कि हम कोई पैसा नहीं मांग रहे, बस चाहते हैं कि भवन की गुणवत्ता सही हो। शिकायत के बाद विभागीय जेई अविनाश कुमार जांच के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि निर्माण सामग्री की जांच कराई जाती है और उसी आधार पर काम आगे बढ़ता है। सीमेंट की गुणवत्ता पर सवाल उठने के बाद ठेकेदार को पीपीसी सीमेंट वापस कर पीएससी सीमेंट से काम कराने का निर्देश दिया गया है। गौरतलब है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण 2.78 लाख की लागत से कराया जा रहा है। जिसकी शुरुआत 13 अगस्त 2024 को ही हुई है। जबकि इसे 12 अक्टूबर 2025 तक संवेदक रजनीश कुमार और कार्यकारी एजेंसी स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल मधेपुरा को पुरा करना है। 

Post a Comment

أحدث أقدم