सब डर्मल इम्प्लांट पर 11 चिकित्सा पदाधिकारियों को मिला प्रशिक्षण।

 सब डर्मल इम्पलांट सेवा से प्रशिक्षित डा. अधिक्षक, प्रिंसिपल के साथ 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- मेडिकल कालेज मधेपुरा में नए गर्भनिरोधक साधन सब डर्मल इम्प्लांट सेवा प्रदाताओं को 3 एवं 4 सितंबर को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षण में मेडिकल कॉलेज के कुल 10 एवं सदर अस्पताल के 1 चिकित्सा पदाधिकारियों को मास्टर ट्रेनर डॉ. चंचल सहायक प्राध्यापक व  पीएस आई इंडिया के प्रतिनिधियों द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षित चिकित्सा पदाधिकारियों के द्वारा अब प्रत्येक दिन मेडिकल कॉलेज में इम्प्लांट की सेवा प्रदान किया जाएगा। ट्रेनर डा. चंचल ने बताया कि 22 जुलाई से मेडिकल कॉलेज  में इमप्लान्ट की सेवा प्रदान किया जा रहा। जिसमें अबतक लगभग 30 योग्य लाभार्थियों को सेवा प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके प्रति योग्य दंपति की अपेक्षाएं बहुत ही ज्यादा है। इसलिए मेडिकल कॉलेज में अब प्रत्येक दिन इमप्लान्ट की सेवा प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण में डा.पूनम, डा. स्मृति, डा. सोनाली, डा. नीतू, डा. सरस्वती, डा. लता, डा. पुनीता, डा. मनीषा, डा. अश्वनी, डा. पूजा, डा. प्रीती को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। सभी प्रशिक्षित चिकित्सक के द्वारा इमप्लान्ट की सराहना की गई। जिला सामुदायिक उत्प्रेरक के द्वारा बताया गया की अगले फेज में सीएचओ, एएनएम व सभी आशा कार्यकर्ताओं को गर्भनिरोधक के साधन इम्प्लैन्ट पर प्रशिक्षत किया जाएगा। जिससे उनके द्वारा अधिक से अधिक इच्छुक योग्य दंपतियों को अन्य साधन के साथ साथ इम्प्लांट की सेवा भी दिलवा सकेंगी।

प्रशिक्षण उपरांत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डा. दिनेश कुमार एवं सुप्रिटेंडेंट डा. नगीना चौधरी के द्वारा सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया। एवं सभी को इंप्लांट की सेवा को और ज्यादा से ज्यादा लगाने हेतु निर्देशित किया गया। इस प्रशिक्षण में पीएसआई इंडिया से शिशिर शांतनु एवं राजीव कुमार, सोनम, एनएम द्वारा सहयोग किया गया।

Post a Comment

और नया पुराने