आईएलएफएस ने भर्राही आरओबी पर गार्डर लगाने हुआ काम पुरा
कोशी तक/भर्राही मधेपुरा:- भर्राही में रेलवे लाईन के ऊपर बन रहा आरओबी का निर्माण कार्य पुरा होने जा रहा है। जिसमें कंपनी रेलवे से आरओबी पर गार्डर लगाने का काम पुरा कर लिया है। वही कंपनी के एडमीन मैनेजर सुमन कुमार सिंह ने बताया रेलवे के सहयोग से आरओबी पर गार्डर लगाने का काम पुरा हो गया है। और एक माह के अंदर आरओबी पर तैयार हो जायेगा। और उस पर आवागमन शुरू हो जाएगा। उसके बाद समपार फाटक पर रूकने का झंझट खत्म हो जाएगा। मौके पर आईएलएफएस के पीडी विभुति नारायण, डीजीएम राशिद खान, एजीएम के के श्रीवास्तव, एजीएम दिना नाथ शर्मा, प्लानिंग हेड एम रहमान, इंजिनियर निमांशा तौमर, एच रहमान, सर्वे हेड नागेश्वर राव, सेफ्टी मैनेजर धनेश कुमार, टीए प्रवीण, आकाश अरोड़ा, प्रदीप कुमार सहित कई आईएलएफएस और रेलवे के कर्मी और अधिकारी मौजूद थे।
إرسال تعليق