नवोदय विद्यालय में भोजन और पढाई के गुणवत्ता को लेकर छात्रों ने किया अनशन।

नवोदय विधालय में शिक्षकों से बात करते बीडीओ और एसआई 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:-  पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय सुखासन सिंहेश्वर मधेपुरा में छात्रों ने स्कूल की व्यवस्था के खिलाफ अनशन किया। और स्कूल गेट पर थाली बजाकर अपना विरोध दर्ज करवाया। घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ आशुतोष कुमार और एसआई जय नारायण प्रसाद ने जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचकर आक्रोशित छात्रों को समझाया। छात्रों ने विद्यालय प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

भोजन की गुणवत्ता खराब

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों का आरोप है कि जवाहर नवोदय विद्यालय के मेस में अच्छा भोजन नहीं मिलता है। भोजन की गुणवत्ता काफी खराब रहने पर भी हम लोगों की बात नही सुनी जाती है। 

खेल के मैदान की कमी

छात्रों ने आरोप लगाते हुए बताया कि विद्यालय में खेल के लिए पर्याप्त मैदान नहीं मुहैया कराया जाता है। और एक ही ग्राउंड में सभी तरह के खेल होते हैं। वही मैदान में झाड़ झंखार से पटा पड़ा है। 

शिक्षकों की कमी और पढ़ाई की खराब व्यवस्था

वही छात्रों ने विधालय के साख पर ही सवाल उठा दिया कि विधालय की शिक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा क्लास में टीचर आते हैं और सिर्फ कालम पूरी कर चले जाते हैं। साख कर पीटी टीचर को पीटी के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

बिजली और आवास की समस्या

 पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय जहा अभिभावक बच्चे को भेजे के लिए तरसते हैं। वहा एडमिशन के बाद निश्चित हो जाते हैं कि मेरा बेटा - बेटी कुछ बन जाएगा। वहा छात्रों ने बताया की रात में अधितर लाइन कटी रहती है। जिससे पंखे नहीं चलते हैं। छात्रावास के कमरे काफी पुराने हैं और छत से छत का मसाला गिरता है। 

सुरक्षा और स्वच्छता की कमी

छात्रों ने बताया कि विधालय के कैंपस क्षेत्र में काफी जंगल है, जो सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। उसकी साफ सफाई पर कोई ध्यान नही देता है। क्या दुर्घटना के बाद ही इस मसले पर ध्यान दिया जाएगा।

Post a Comment

أحدث أقدم