कोशी तक/ मधेपुरा:- मधेपुरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के साहूगढ़ में अवैध देशी चुलाई शराब बनाने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें लालू यादव और बाबुल कुमार शामिल हैं।
गिरफ्तारी की जानकारी:
गिरफ्तार आरोपी : लालू यादव और बाबुल कुमार
पता : साहूगढ़ दिवानी टोला और साहूगढ़ मोरकाही टोला, मधेपुरा
बरामद सामान :
40 लीटर अवैध देशी चुलाई शराब
2 गैस सिलेंडर
2 बड़ा तसला (टेकची)
- 2 गैस चुल्हा भट्टी (पाइप लगा)
कार्रवाई की जानकारी:
- पुलिस अधीक्षक मधेपुरा के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई की गई।
- सदर थानाध्यक्ष विमलेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।
- आरोपियों के खिलाफ मधेपुरा थाना कांड सं0-829/25 धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है।
- गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें