कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- सिंहेश्वर प्रखंड के रूपौली पंचायत के सिगिओन स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय और उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन और भारतीय जन नाट्य संघ मधेपुरा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन बीईओ चंदन कुमार ने फलदार फल लगाकर किया।
समाजसेवी चंद्र शेखर के जन्मदिन पर हुआ वृक्षारोपण
विधालय कार्यक्रम के संबंध में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के चैयरमैन सुभाष चंद्र ने बताया कि समाजसेवी चंद्रशेखर के जन्म दिन के मौके पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ने वन विभाग मधेपुरा के सहयोग से 2 अगस्त 2025 को उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सिंगिओन सिंहेश्वर के परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिसके तहत 50 फलदार और औषधीय पौधों को लगाया गया। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंदन कुमार ने वृक्षारोपण के महत्व को बताते हुए कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण वैश्विक मुद्दा है। समाज और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक होने की जरूरत है। तभी हम बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। उन्होंने वृक्षारोपण कार्यक्रम के लिए यूथ हॉस्टल एसोसिएशन और इप्टा को धन्यवाद दिया। विद्यालय प्रधानाचार्य विक्रम कुमार ने कहा कि विद्यालय को हरित परिसर के रूप में विकसित करने के हमारे संकल्प में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन का यह संयोग सराहनीय है। वृक्षारोपण के मौके पर यूथ हॉस्टल एसोसिएशन के संरक्षक तुरवसु, विद्यालय शिक्षक दिनेश कुमार दिनकर, रत्नेश कुमार, रिंकी कुमारी, इजहार आलम, पवन कुमार, ऋचा कुमारी, पूजा कुमारी, अरुणेंद्र कुमार उपाध्याय, प्रियंका कुमारी, अंजलि कुमारी, नंदकिशोर नंदन, जुली कुमारी, मनीषा सिंह, कुमारी मीनू यादव, नुसरत प्रवीण, चन्द्र सिखा कुमारी सहित सभी शिक्षक और विद्यालय कर्मी मौजूद थें।
إرسال تعليق