मुरलीगंज में व्याहुत समाज ने धुमधाम से मनाया बलभद्र पुजा
बलभद्र महोत्सव के लिए निकली विशाल शोभायात्रा
कोशी तक/मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा के मुरलीगंज में व्याहुत पंचायत समिति के द्वारा रविवार को बलभद्र पूजा के अवसर पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें महिला और पुरुष की लंबी कतारें आयोजन को भव्य बना रही थी। व्याहुत पंचायत समिति भवन में भगवान बलभद्र की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया। अधिकांश श्रद्धालु पीला वस्त्र धारण कर शोभा यात्रा मे शामिल थे। भव्य शोभा यात्रा व्याहुत पंचायत समिति परिसर से निकलकर शहर के विभिन्न मार्ग गोलबाजार, हाट बाजार, मिडिल चौक, दुर्गा मंदिर चौक, भगत पट्टी, हरिद्वार चौक होते हुए पुनः व्याहुत पंचायत भवन पहुंचकर समाप्त हुआ। इस दौरान गाजे बाजे के साथ बलभद्र भगवान की जयघोष से भक्तिमय माहौल देखने को मिला। झांकी में बच्चो को भगवान बलभद्र और श्रीकृष्ण के रूप मे सजाकर वाहन पर बैठाया गया था। जो शोभा यात्रा में आकर्षण का केंद्र था।
इस दौरान व्याहुत पंचायत समिति के अध्यक्ष शिवशंकर ने बताया कि हर वर्ष कुलदेवता भगवान बलभद्र की पूजा अर्चना धूमधाम के साथ किया जाता है। जिसकी तैयारी मे कमिटि के पदाधिकारी, सदस्य व समाज के लोगो का सराहनीय योगदान है। साथ ही उन्होने बताया कि बलभद्र पूजनोत्सव में आस पड़ोस सहित अन्य जिले के भी स्वजातीय बंधु उपस्थित रहकर हर्षोल्लास पूर्वक पूजा अर्चना करते है। बलभद्र पुजा के अवसर पर में निकली भव्य झांकी
वही व्याहुत पंचायत समिति के सचिव प्रेम कुमार उर्फ मुन्ना भगत ने बताया कि व्याहुत समाज के पांच वरिष्ट नागरिक को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे जयप्रकाश भगत, राजेंद्र भगत, गौरीशंकर भगत, उमेश भगत और रामदेव भगत को संस्थान के पदाधिकारीयों ने सम्मानित किया है। इनके द्वारा व्याहुत समाज के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किया गया है। साथ ही बताया कि संध्या मे भजन र्कीतन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। वही इस अवसर पर व्याहुत समाज के सैकड़ो महिला पुरूष भगवान बलभद्र के विशिष्ट भोज में शामिल हुए। बलभद्र महोत्सव को सफल बनाने में व्याहुत समाज के लोगो का सराहनीय योगदान रहा।
मुरलीगंज से अंशु भगत
إرسال تعليق