चोरी करने आए युवक की ग्रामीणों ने पीट पीट कर हत्या करने का लगाया आरोप।

 घटना की जांच में जुटी पुलिस मातम में मृतक का परिवार 



कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा:- मधेपुरा में शुक्रवार की देर रात चोरी के आरोप में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव की है। मृतक की पहचान बिलारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गिदराही वार्ड नंबर 1 निवासी जामुन यादव के बेटे अमोद कुमार (42) के रूप में हुई। परिजनों का कहना है कि अमोद शुक्रवार की रात करीब 11 बजे मधेपुरा से दवाई लेकर पैदल ही गांव आ रहा था। जब धुरगांव वार्ड नंबर 12 जागीर तोला पहुंचा तो बुचन ऋषिदेव, पानों देवी, कारी ऋषिदेव समेत 10-12 अज्ञात लोगों ने उसे पकड़ लिया और स्कूल के पिलर में बांधकर लाठी-डंडे से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। 

बुचन ऋषिदेव ने बताया कि रात करीब एक बजे चार चोर उनके घर में घुसा था। एक चोर  गेट के रस्सी को काट कर अंदर घुस गया। हमलोगों की नींद खुल गई। हमने उसे पकड़ लिया और कारी ऋषिदेव के दरवाजे पर पहचान के लिए के गए। उसके दरवाजे पर उसे छोड़ दिया और हमने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। तब तक में काफी लोग पहुंच गए और उससे पूछताछ करने लगे। इसी दौरान लोगों ने उसके साथ मारपीट करने लगे। मारकर उसे स्कूल के पिलर में बांध दिया। सुबह में मृतक के परिजनों को जानकारी मिली। तब उसे अपने साथ ले गए।  परिजनों ने बताया कि मृतक अमोद यादव व्यवहार कुशल व्यक्ति थे। चोरी का आरोप गलत है। मृतक को 4 बेटी और एक बेटा है। घर में केवल यही कमाने वाला था। मवेशी खरीद-बिक्री का काम करता था। मृतक के बेटे बाबुल कुमार ने बताया कि धुरगांव से किसी ने फोन कर बताया कि तुम्हारे पापा को मार कर फेंक दिया गया है। तब हमलोग गए तो देखा कि मेरे पापा का शव स्कूल के पास रखा हुआ था। तब हमलोग शव लेकर अपने गांव आए। बाद में पता चला कि जागीर टोला के लोगों ने चोरी का रूप लगाकर उनके पापा को मार दिया। उन्होंने कहा कि मेरे पापा चोरी नहीं करते थे। झूठा आरोप लगाकर उसकी हत्या की गई है। उन्होंने कहा कि मुझे 4 बहन है। पापा ही सभी का भरण-पोषण करते थे। उन्होंने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Post a Comment

और नया पुराने