करंट लगने से एक युवक की मौत 2 को बचाने में लगा झटका
कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- नगर पंचायत सिंहेश्वर में घर में काम करा रहे युवक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। वही उसके साथ दो परिजनों को भी बिजली का झटका लगा। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत सिंहेश्वर वार्ड नंबर 9 के प्रेमलाल कामत का 24 वर्षिय पुत्र नीतीश कुमार अपने घर में काम करा रहा था। उसी दौरान घर में बिखरे तार को समेटने के दौरान विधुत का झटका लगा। झटका से बचाने की कोशिश में पवन कुमार और सोनु कुमार ने कोशिश की जिससे उसे भी झटका लगा। उसके बाद लोगों ने लाइक काट कर उसे निकाला। और पीएचसी सिंहेश्वर ले गया। जहा चिकित्सको ने गंभीर स्थिति को देखते हुए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जेएनकेटी में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
एक टिप्पणी भेजें