कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- लोन रिकवरी एजेंट के अमानवीय व्यवहार के कारण एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। एजेंट पर कारवाई को लेकर लोगों ने मुरलीगंज -पुर्णिया मार्ग को जाम कर घंटों बवाल काटा। जानकारी के अनुसार मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के मीरगंज में शनिवार को पुर्णिया जिला के बोराराही वार्ड नंबर 2 निवासी शंकर ऋषिदेव ने बताया की मेरी भतिजी 10 वर्षीय अंशु कुमारी की तबियत अचानक खराब हो गई। जिसे लेकर अपने बाईक से मुरलीगंज में डा. बीएन विश्वास के पास आए। लेकिन तबियत ज्यादा खराब होने के कारण उसे मधेपुरा भेज दिया गया। जिसे लेकर मधेपुरा जा रहे थे।
हीरो डिलक्स पर था किस्त का बकाया।
बच्ची को लेकर इलाज के लिए मुरलीगंज से मधेपुरा जा रहे थे।इसी दौरान लॉन रिकवरी एजेंट बता कर कुछ लोग मुरलीगंज में हमलोगों को घेर लिया था। और गाड़ी पर किस्त बाकी है की बात कह कर बाईक को घेर लिया। और मीरगंज में बंधक बना लिया। हम लोगों ने उससे बच्ची को दिखा कर काफी मिन्नत की बच्ची मर जाएगी इलाज के लिए जाने दे। वहा से आकर पैसा जमा कर देंगे। लेकिन वह लोग मानवता को भुल निर्दई बने रहे। और टस से मस नही हुए। । फोन से 1000 रुपया दिया भी गया।
बंधक बनाने के कारण बच्ची की हुई मौत
शंकर ऋषिदेव ने बताया कि लोन रिकवरी एजेंट पल्लव सिंह 2 बजे से 4 बजे तक हम लोगों को बंधक बनाए रखा। कहा 16 हजार रुपया दीजिए तब जाने देंगे। हम उसको तत्काल 1 हजार रुपया फोन पे के माध्यम से भेजे भी दिए लेकिन फिर भी जाने नहीं दिया। 10 हजार घुस देने पर ही जाने देने की बात कही।उसी दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बच्ची के दम तोड़ते ही लोन रिकवरी एजेंट वहा से फरार हो गए।आक्रोशित लोगों ने एनएच 107 को शो रूम पास जाम करते हुए
घटना की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुची पुलिस
आक्रोशित लोगों ने किया एनएच 107 जाम
बच्ची की घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुरलीगंज, पुर्णिया मुख्य मार्ग को मीरगंज हीरो शो रूम के समीप जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। आक्रोशित लोगों ने करीब 2 घंटे तक एनएच 107 को जाम कर जम कर बवाल काटा। आक्रोशित लोगों का कहना था कि लॉन रिकवरी एजेंट आए दिन मनमानी करता है। किसी भी वाहन चालक को बीना पुलिस को सूचना दिए नही रोक सकता है। तो फिर दिन दहाड़े इस तरह की घटना कैसे हो रही है। सवाल उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से लोन रिकवरी एजेंट का अवैध घंघा चलता है। लोगों ने बताया पुलिस प्रशासन को इस बात की सूचना रहने के बाद भी कार्रवाई नहीं होती है। वहीं सूचना पर पहुंचे मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार दल बल के साथ पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। और बताया कि आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मुरलीगंज से अंशु भगत
एक टिप्पणी भेजें