मंदिर परिसर में लगा आईएलएफएस कंपनी का आरओ हुआ दुरुस्त
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- सावन की अंतिम सोमवार को बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में स्थित आईएलएफएस कंपनी का आरओ को ठीक कराया गया। जानकारी के अनुसार बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में अंतिम सोमवार और पुर्णिमा को भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए आईएलएफएस कंपनी ने मंदिर परिसर में अपने द्वारा लगाया गया आरओ को श्रद्धालुओं की सेवा के लिए दुरूस्त कराया। इस बाबत आईएलएफएस के सुमन कुमार सिंह ने बताया की हमारे पीडी साहब को मालूम हुआ की बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में लगा आईएलएफएस का आरओ किसी कारण से खराब हो गया है। तो पीडी साहब ने सावन में बाबा सिंहेश्वर नाथ मंदिर में भारी को देखते हुए अविलंब प्लंबर को भेज कर आरओ को ठीक करवाया। जिसके बाद मंदिर परिसर में लगे सभी आरओ ठीक हो गया है।
إرسال تعليق