पोखर साफ करने गए मल्लाह की पानी में डुबने से मौत।

  मृतक के शव को पोखर से निकालते स्थानीय लोग 


कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- सिंहेश्वर प्रखंड में पोखर की सफाई करने गए मल्लाह की पोखर में डुबने से मौत की जानकारी मिलते ही सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर प्रखंड के रामपट्टी में वार्ड नंबर 8 में सनोज सिंह के पोखर की सफाई के लिए ठिकेदार द्वारा मल्लाह भेजा गया था। जिसमें स्थानीय लोगों ने बताया की दो लोग सुबह में सफाई के लिए वहा गए। सफाई के दौरान गौरीपुर वार्ड नंबर 11 निवासी 42 वर्षिय गणेश मुखिया की मौत पोखर में डुबने से हुई। वही उसका साथी उसे डुबते देख वहा से फरार होने की बात कही जा रही है। जिससे उसकी मौत कैसे हुई उस पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। वही इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष कपिल देव यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है। आवेदन के अनुसार विधिसम्मत कारवाई की जाएगी।

Post a Comment

और नया पुराने