कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा :- बुधवार को अहले सुबह लगभग 1.30 बजे से ही गणेश महोत्सव की पुजा आवाहन पुजा किया गया। सुबह से ही प्रथम पुज्य विघ्नहर्ता भगवान श्रीगणेश की पुजा तैयारियों को लेकर थोड़ी बिलंब से शुरू हुई। आज के यजमान पंकज भगत अपनी पत्नी प्रियंका देवी और माता निलम देवी के पुजा पर बैठी। मुख्य पुजारी वार्ड पार्षद प्रदीप राम के साथ पंडित शांतिनाथ झा ने विधि विधान से पूजा संपन्न कराया।
7.30 बजे संध्या आरती में उमड़ेगी भारी भीड़।
नगर पंचायत सिंहेश्वर के राम जानकी ठाकुरबाड़ी में गणेश महोत्सव में हर साल की भांति इस साल भी संध्या आरती में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। भगवान गणेश की 15 फीट ऊंची माता रिद्धि सिद्धि
भव्य रूप में दिखा भगवान गणेश।
गणेश महोत्सव में इस बार भव्य तरीके से लगभग 60 फीट ऊंची पांडाल आकर्षण का केंद्र है। वही उससे भी अद्भुत प्रथम पुज्य भगवान लंबोदर की 15 फीट ऊंची प्रतिमा के आकर्षण को देखते ही श्रद्धा से सर झुका जाते थे। गणेश महोत्सव मेला में सजी झुले और आकर्षक दुकान
मेला में सजा है झुला और कई दुकान।
गणेश महोत्सव के आयोजन को लेकर सिंहेश्वर वासियों का उत्साह चरम पर दिख रहा है। इस बाबत गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार रमानी ने कहा इस बार गणेश महोत्सव को भव्यता देने के लिए झुला और आकर्षक समानो और खाने पीने की दुकान सज गई हैं। इस बार भीड़ को देखते हुए शाम में सीएचसी सिंहेश्वर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया है। वही श्रंखलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के जवान भी तैनात कर दिया गया है। महोत्सव में विज्ञान कला प्रदर्शनी, रामलीला का मंचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 7 बजे से 10 बजे तक किया जा रहा है। इस 10 दिनों तक चलने वाले महोत्सव और मेले का समापन 6 सितंबर को होगा।
मौके पर संरक्षक सुभाष राम, उपाध्यक्ष संतोष कुमार चौधरी, महासचिव प्रधान भारती, सचिव रामाशिष रमानी, कोषाध्यक्ष चंदन साह, सह कोषाध्यक्ष अमित कुमार साह, व्यवस्थापक कैलाश रामानी, कार्यालय प्रभारी राजेश पोद्दार, सहायक कार्यालय प्रभारी ईश्वर कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सूचना प्रभारी सुमित वर्मा, सह सूचना प्रभारी बबलू कुमार, पंडाल प्रभारी अमित कुमार भगत, सह पंडाल प्रभारी गोपाल भगत, पुजारी प्रदीप राम और विनोद साह, गुड्डू कुमार, रौनक कुमार, हिमांशु कुमार, राजू कुमार, गौरव कुमार, अविनाश कुमार और विष्णु कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें