भर्राही पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए खाद के बोरे में छुपाकर ले जा रहे 720 लीटर विदेशी शराब बरामद किया।

80 कटुन, 720 लीटर विदेशी शराब बरामद 



कोशी तक/ भर्राही मधेपुरा:- भर्राही थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 720 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब एक पीकअप वाहन से जब्त की गई, जिसमें खाद के बोरे के नीचे छुपाकर रखी गई थी। वाहन का चालक फरार हो गया, और पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बरामद सामान:

- विदेशी शराब: 80 कार्टन (कुल मात्रा 720 लीटर)

- पीकअप वाहन : 1

- तिरपाल: 1 पीस

- खाद का बोरा: 40 पीस

- आधार कार्ड : 1 पीस

कार्रवाई करने वाली टीम:

थानाध्यक्ष भर्राही थाना धर्मेंद्र कुमार, एसआई राजीव कुमार, विनोद कुमार, सशस्त्र बल के सिपाही शामिल थे।

पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना और पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय कोशी क्षेत्र सहरसा के निर्देश पर जिला में अवैध शराब और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

Post a Comment

और नया पुराने