घायल को एंबुलेंस से जेएनकेटी ले जाते
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर पीपरा रोड एनएच 106 केला बाड़ी के पास एक ओटो और तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक की टक्कर में 4 लोग घायल हो गया। ओटो चालक और बाईक की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिसका इलाज जेएनकेटी मेडिकल कालेज में चल रहा है। जानकारी के अनुसार सिंहेश्वर पीपरा रोड में बाबा फ्युल सेंटर केला बाड़ी के पास ओटो और बाईक की टक्कर हो गई। जिसमें बाईक सवार राजेश कुमार और ओटो चालक ब्रह्मदेव ऋषिदेव गंभीर रूप से घायल हो गया। साथ ही ओटो सवार दो शिक्षक को हल्की चोट आई। उस रास्ते से गुजर रहे उप प्रमुख मुकेश यादव ने चिकित्सा प्रभारी डा. रविन्द्र कुमार को फोन कर एंबुलेंस की मांग की। डा. कुमार ने घटनास्थल पर एंबुलेंस भेजा जिसमें घायल को जेएनकेटी मेडिकल कालेज ले जाया गया। वही घटना की सुचन थाना को फोन कर दिया। देर तक थाना और 112 की टीम घटनास्थल पर नही पहुंची थी। वही इस बाबत थानाध्यक्ष बिरेंद्र राम ने बताया घटनास्थल पर दोनों वाहन पेट्रोल पंप पर रख दिया गया है। दोनों का इलाज जेएनकेटी में चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें