बाढ़ के पानी में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत

 

स्थानीय लोगों की मदद से युवक को पानी से बाहर निकालते  लोग 


कोसी तक/ चौसा मधेपुरा:- चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरौरी से बाबा विशु राउत मंदिर जाने वाले रोड के किनारे बाढ़ के पानी में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने के कारण चौसा पश्चिमी पंचायत के सतघरिया वार्ड नंबर 12 निवासी निरंजन पासवान के 18 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार की डुबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से युवक गहरे पानी में चला गया। उसे पानी में डूबता देख ग्रामीण के सहयोग से उसे जब निकाला गया। और इलाज के लिए चौसा अस्पताल लाया गया।  जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना पर चौसा थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया है। शिवम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों के चीख पुकार से माहौल गमगीन हो गया। अंचल अधिकारी शशिकांत कुमार यादव ने बताया कि आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि दी जाएगी।

चौसा से नौशाद आलम 

Post a Comment

और नया पुराने