चारों अपराधी को जेल भेजते सिंहेश्वर पुलिस
कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर पुलिस ने समुह लोन के कर्मी जीएलओ आरजु कुमार से 15 अगस्त की पुर्व संध्या पर लगभग 4.20 बजे 3 अपराधियों ने घेर कर 56 हजार 493 रूपया और वीवो का मोबाइल छिन लिया था। उसी में मोबाइल बेचने के क्रम में सिंहेश्वर पुलिस ने एक एक 4 आरोपी को पकड़ा। जिसमें डंडारी निवासी रमेश कुमार का पुत्र लालटु कुमार उम्र 24 वर्ष, अरविंद शर्मा का पुत्र राजकुमार उम्र 22 वर्ष, कमरगामा निवासी शंभू सूतिहार का पुत्र रोशन कुमार 20 वर्ष और मौजहा टोला निवासी उमेश यादव का पुत्र अमित कुमार को सिंहेश्वर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बाबत प्रभारी थानाध्यक्ष लव कुमार ने बताया मोबाइल लोकेशन और सुत्रो के द्वारा पता लगाकर गिरफ्तार कर भेज दिया गया।
إرسال تعليق