सावन की रिमझिम बारिश ने सड़क का हाल किया बेहाल।

 बाबा मंदिर तक जाने वाला एनएच 106 सिंहेश्वर बाजार में बने गढ्ढे 



कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- सावन की रिमझिम बारिश ने बाबा नगरी की हालत ही बदलकर रख दिया। सावन की सोमवार से पहले बाजार के गढ्ढे कंक्रीट से भरा गया। सावन की रिमझिम बारिश ने उसे और भी कई जगह से जगा दिया। बाजार स्थित पुला से शर्मा चौक पहले तक पता ही नही चल रहा है कि गढ्ढा है की पानी है। पैदल और ई-रिक्शा की स्थिति काफी खराब हो गई है। गढ्ढे के हिचकोले से कई ई-रिक्शा पलट जाती है। वही पैदल चलने वाले को तो कयामत ही नजर आता है। लोगों का कहना है सड़क को मोटरेबल करने के लिए जो गिट्टी और बालु डाला गया वह बारिश में बह गया। जिसके कारण गढ्ढे की संख्या भी काफी बढ़ गई है। ब्लाक रोड में जल जमाव होने से बारिश का पानी लोगों के घर में ही घुसने को आतुर है। नाला में गाद भरे रहने के कारण पानी की निकासी नाला से नही हो रहा है। वही स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद से इसके समस्या का सामाधान की बात कही। लेकिन अब तक इसमें को कारवाई नही की गई है। वही कन्या मध्य विद्यालय के सड़क पर तो बारिश का पानी महीनों लगा रहता है। और सावन भादो में श्रद्धालुओं के लिए उस पानी से गुजरना बहुत ही कष्टप्रद होता है।

Post a Comment

أحدث أقدم