कोशी तक मुरलीगंज मधेपुरा:- मधेपुरा जिला के मुरलीगंज स्थित गौतम शारदा पुस्तकालय में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा मंगलवार को डॉक्टर दिवस एवं सीए दिवस के अवसर पर मुरलीगंज के डॉक्टरों एवं सीए को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच के नव मनोनीत अध्यक्ष अंकित कुमार ने बताया कि इस समाज में डॉक्टर को भगवान का दर्जा दिया गया है वहीं सीए भी आम लोगों के लिए काफी मददगार साबित हुए हैं खासकर व्यापारी वर्ग के लोगों को व्यापार से संबंधित समस्याओं में काफी मददगार साबित हुए हैं। इसलिए मारवाड़ी युवा मंच के सभी कार्यकर्ताओं ने या निर्णय लिया कि शहर के तमाम डॉक्टरों एवं सीए को सम्मानित करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. रुपेश कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डा. साकेत कुमार, दंत रोग विशेषज्ञ डा. रोहित भगत, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. संतोष कुमार एवं सीए निखिल अग्रवाल और नेहा अग्रवाल शामिल हुए।
मुरलीगंज से अंशु भगत
एक टिप्पणी भेजें