कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मुरलीगंज सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कुमारखंड प्रभारी डा. वरूण कुमार ने मंगलवार को सीएस के समक्ष एकतरफा प्रभार ग्रहण किया। प्रभार ग्रहण करने के उपरांत मुरलीगंज सीएचसी पहुंचे डा. वरूण कुमार जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों व स्वास्थ्य कर्मियों ने फुल माला और बुके देकर स्वागत किया गया। इस दौरान डा. वरूण कुमार ने बताया कि पिछले 30 जून को मुरलीगंज सीएचसी में एक नवजात शिशु की मौत के बाद जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर मुझे एक सप्ताह के अंदर मुरलीगंज का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया था। निर्देशानुसार चार जून को भी मुरलीगंज सीएचसी प्रभार लेने आए थे। 8 जून मंगलवार को प्रभार लेने आए लेकिन डा. संजीव कुमार प्रभार देने से इंकार कर दिये। जिस कारण प्राप्त निर्देश के आलोक में सीएस के समक्ष मुरलीगंज सीएचसी का एकतरफा अतिरिक्त प्रभार ग्रहण किया। बता दें कि डा. संजीव कुमार वर्ष 2013 से मुरलीगंज सीएचसी में प्रभारी पद पर तैनात थे, जबकि बिहार सरकार की स्थानांतरण नीति के अनुसार एक ही स्थान पर अधिकतम कार्यकाल 5 वर्ष तक होना चाहिए। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर आक्रोश था। यह पहला मौका नहीं है। जब डॉ. संजीव कुमार ने आदेश के बावजूद पदभार नहीं सौंपा हो। इससे पहले भी डा. राजेश कुमार और डा. समीर दास को मुरलीगंज का प्रभारी बनाने का आदेश हुआ था। लेकिन दोनों बार उन लोगो ने प्रभार नहीं दिया गया। वहीं नए प्रभार ग्रहण के दौरान मौके पर डा. राजेश कुमार, डा. मनोज कुमार, डा. आलोक कुमार, डा. रूपेश कुमार, डा. साकेत कुमार, नपं उपाध्यक्ष आनंद कुमार उर्फ श्याम ठाकुर, सुजीत कुमारी शास्त्री, प्रशांत यादव, उमेश राय, पवन यादव, उदय चौधरी, बिनोद मंडल, उमेश यादव, अनमोल यादव, संतोष सिंह सहित दर्जनों लोगो मौजूद रहे।
मुरलीगंज से अंशु भगत
एक टिप्पणी भेजें