कमरगामा में सड़क दुघर्टना में पुर्व समिति सदस्य के भाई की मौत।

 

सड़क दुघर्टना में मृतक का फाइल फोटो 



कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:- सिंहेश्वर मधेपुरा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उनका पुत्र घायल हो गया। घटना सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत में हुई।

घटना के मुख्य बिंदु

- कमरगामा के वार्ड नंबर 5 निवासी 44 वर्षीय अनिल कुमार अपने 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के साथ खेत जोतने जा रहा था।

- एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मारकर फरार हो गया।

- वाहन की ठोकर से दोनों पिता-पुत्र घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल सिंहेश्वर मधेपुरा लाया।

- इलाज के दौरान चिकित्सकों ने अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया। अंशु कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

पुलिस कार्रवाई

- मुखिया जय कृष्ण शर्मा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सिंहेश्वर थाना से एसआई मृत्यंजय कुमार और देवेन्द्र ठाकुर और चौकिदार अनिल कुमार ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

- आदर्श थाना सिंहेश्वर ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा लाया।

Post a Comment

और नया पुराने