कोशी तक/ शंकरपुर मधेपुरा:- बाल विकास परियोजना, शंकरपुर अंतर्गत सोमवार को परियोजना के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गोद-भराई कार्यक्रम का आयोजन किया। साथ की सैक्टर बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में सभी सेविकाओं को 11 जुलाई को माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के होने वाले अभिभाषण कार्यक्रम हेतु अपने पोषक क्षेत्र के सभी पेंशनधारियों को कार्यक्रम में भाग लेने हेतु जागरूक करने का निर्देश दिया गया
इसी क्रम में प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार एवं महिला पर्यवेक्षिका साहिना प्रवीण द्वारा बेहरारी पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 68 पर गोदभराई कार्यक्रम का आयोजन उत्साह पुर्वक किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने कहा की गोदभराई कार्यक्रम गर्भवती माताओं को गर्भावस्था के दौरान खान-पान, साफ-सफाई, चिकित्सीय सलाह, प्रसव पुर्व एवं प्रसव पश्चात होने वाले तैयारी के बारे में सेविका द्वारा विस्तृत जानकारी दी जाती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला पर्यवेक्षिका साहिना प्रवीण ने कहा कि प्रेग्नेंसी के बाद और शिशु के जन्म के पुर्व एक रस्म हमारे देश में मनाई जाती है जिसे गोद भराई कह सकते है। गोद भराई को हिंदू संस्कृति के 16 संस्कारों में से एक संस्कार भी माना जाता है।
إرسال تعليق