पत्नी की वोटर कार्ड आई पर फोटो छपा नीतीश कुमार का। पति पुछ रहा मेरी पत्नी नीतीश कुमार या अभिलाषा?


महिला के वोटर आईडी कार्ड पर छपा नीतीश कुमार का फोटो 



कोशी तक / मधेपुरा:-  नीतीश कुमार के आला अधिकारी और कर्मी का और अद्भुत कारनामा सामने आया है। जब मधेपुरा के जयापालपट्टी की रहने वाली एक महिला के वोटर कार्ड पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फोटो लगी लगी है। यह मामला उस समय सामने आया, जब बुधवार को विषेश गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य के विरोध में महागठबंधन के द्वारा बिहार बंद के दौरान महिला का पति चंदन कुमार आईडी कार्ड लेकर मीडिया के पास पहुंचा गया।

उस समय चंदन ने जब मीडिया को अपनी  पत्नी का आईडी कार्ड दिखाया तो उसपर नाम अभिलाषा कुमारी लिखा है, लेकिन तस्वीर सीएम नीतीश की लगी है। ऐसे में चंदन ने कहा मैं पत्नी किसे मानूं, अभिलाषा को या नीतीश कुमार। वही चंदन ने इसे चुनाव आयोग और  अधिकारियों की लापरवाही बताया है।

उसने बताया,  ढाई महीने पहले पोस्ट ऑफिस से हमारी पत्नी के नाम से वोटर आईडी कार्ड आया। लिफाफे पर नाम और पता सब ठीक था, लेकिन कार्ड देखा तो उस पर मुख्यमंत्री की फोटो छपी थी।'

बीएलओ ने बात छिपाने की सलाह दी

इतना ही नही चंदन कुमार ने बताया, 'इस गड़बड़ी को लेकर जब हम अपने बीएलओ के पास पहुंचे। बीएलओ ने कहा, 'यह बात किसी को न बताना।'

चंदन ने सवाल उठाते हुए कहा, 'आमतौर पर वोटर कार्ड पर किसी अनजान व्यक्ति की तस्वीर गलती से लग जाती है, लेकिन एक राज्य के मुख्यमंत्री की फोटो आम महिला के कार्ड पर छपना अधिकारियों की बड़ी लापरवाही है।' 'इसका उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि इस तरह की गलती भविष्य में न हो।'पति पुछ रहा है पत्नी किसे कहुं नीतीश को या अभिलाषा को


चंदन नगर ने कहा पत्नी किसे माने-अभिलाषा या नीतीश को

चंदन के कहा, 'चुनाव आयोग बीजेपी की कठपुतली बन कर रह गया है। इसलिए इस तरह की गलतियां हो रही हैं। एक तरफ मर्डर और रेप हो रहा है। इससे प्रदेश की जनता त्रस्त है। अब वोटर वेरिफिकेशन करवा कर लोगों को परेशान किया जा रहा है। 

उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि 'कर्नाटक से मतदाता पहचान पत्र बनकर आता है। फार्म आठ भरकर वह एसडीओ कार्यालय या ऑनलाइन जमा कर देंगे तो उसमें सुधार हो जाएगा।'

Post a Comment

أحدث أقدم