एक पक्ष से मारपीट में घयल
एक पक्ष का घर में घुसकर समान ले जाने का आरोप
कोशी तक/ मुरलीगंज मधेपुरा:- मुरलीगंज में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामला मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के रमणी बरियर टोला वार्ड नंबर 13 का है। बकरी चराने को लेकर दो पक्षों में शाम करीब 4:00 बजे विवाद हुआ था। बाद में रात करीब 8:00 बजे एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
घटना के मुख्य बिंदु
- हमले में घायल : पूनम देवी के परिवार के लगभग पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। किसी का पैर कटा तो किसी का हाथ टूटा।
- लूटपाट की घटना : हमले के दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने एक कमरे का ताला तोड़कर जेवर और नगदी भी लूट लिए।
- पीड़ित परिवार का आरोप : विजेंद्र यादव और पप्पू यादव दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं जिन्होंने उनके पूरे परिवार पर जानलेवा हमला किया है।
- कार्रवाई की मांग: घायल अशोक यादव की पत्नी पूनम देवी ने मुरलीगंज थाने में आवेदन देकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
मधेपुरा में इस तरह के विवाद और हिंसक घटनाएं पहले भी हुई हैं, जैसे कि जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना ग्वालपाड़ा के तिलाठी गांव में हुई थी।
मुरलीगंज से अंशु भगत
إرسال تعليق