कोशी तक/सिंहेश्वर मधेपुरा:- श्रावणी मेला को लेकर जिला प्रशासन पुरी तरह सजग है। बाबा मंदिर परिसर पुरी तरह सजकर कर श्रद्धालुओं की स्वागत के लिए पलक पांवड़े बिछाए हुए हैं।
श्रद्धालुओं के लिए बना भव्य पांडाल।
श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए सिंहेश्वर मंदिर में भव्य पांडाल लगाया गया है। जिसकी सुंदरता देखते ही बनती है। पांडाल में भीषण गर्मी से निपटने के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। पुरे पांडाल को पंखा से झार दिया गया है। वही श्रद्धालुओं के लिए आस्था भवन, प्रतिमा सिंह धर्मशाला और शिवगंगा पर भी पांडाल लगाए गए हैं। यहां से रहेगा अपराधियों पर निगाहें, विधि व्यवस्था पर नजर
अपाराधियों पर रहेंगी अतिरिक्त निगाहें।
अपराधी और समाजिक सोहार्द बिगाड़ने वाले पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे तो लगाएं ही गए हैं। उस पर अतिरिक्त नजर के लिए नियंत्रण कक्ष के उपर भी एक वाच नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मुख्य गेट और मंदिर परिसर में लगा सिंहेश्वर का भव्य स्वास्थ्य शिविर
आकर्षक लग रहा स्वास्थ्य शिविर।
श्रावणी मेलख को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पुरी तरह तैयार है। मंदिर परिसर में ही 2-2 जगह स्वास्थ्य शिविर की बेहतर व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर के नियंत्रण कक्ष के पास चिकित्सकों और एएनएम की फौज खड़ी कर दी गई है। वही मंदिर बाईपास गेट के पास बने नए कक्ष में भी स्वास्थ्य विभाग की एक टीम तैनात हैं। साथ ही मंदिर के भीतर भी किसी को स्वास्थ सेवा की जरूरत के लिए भ्रमणशील चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है।
सिंहेश्वर मंदिर न्यास के सदस्यों की लगी ड्यूटी।
सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के 8 सदस्यों की भी सेवा चर्चा का विषय बना हुआ है। न्यास के निर्णय पर सवाल उठ रहा है। जिसमें सभी सदस्यों को बदल बदल कर नियंत्रण कक्ष में विधि व्यवस्था में, मंदिर प्रांगण मुख्य द्वार पर, बाबा मंदिर में के गर्भ गृह में चढ़ावा राशि को दान पत्र में गिरवाने, बाबा मंदिर मुख्य द्वार एवं विकास द्वारा पर, पार्वती मंदिर के समीप, मंदिर प्रांगण निकास द्वार के समीप, मंदिर परिसर बैरिकेडिंग के पास और शिवगंगा पोखर पर विधि व्यवस्था में सहयोग देने के लिए 8 सदस्यों पर रविवार और सोमवार को बदल बदल नियुक्त किया गया है।
भारी वाहन का प्रवेश बाजार में बंद।
श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए रविवार के रात से ही सोमवार के पुरे दिन दुपहिया और साइकिल छोड़कर किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा। दुपहिया वाहन भी शर्मा चौक तक ही जा सकेगा। वही पीपरा और गम्हरिया की ओर से आने वाले सभी वाहन को दुर्गा चौक पर ही रोक दिया जाएगा। वहीं ड्यूटी पर रहने वाले पदाधिकारी को भी यह निर्देश दिया गया है। कि नारियल विकास बोर्ड और चौक दुर्गा चौक स्थित मजिस्ट्रेट द्वारा आपसी समन्वय बनाकर देखेंगे की अगर ज्यादा भीड़ नही है। तो कोर्डिनेशन के तहत चार चक्का वाहन को भी निकाल सकते हैं।श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन
श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन तैयार है।
पीएचईडी की असहयोगात्मक रवैया के बाबजूद ऋषि सेवा फाउंडेशन ने श्रद्धालुओं को पेयजल की कमी नही होने की ठान रखी है। श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नि:शुल्क शरबत, शीतल जल, ओआरएस, गुलकोज पानी, प्राथमिक उपचार में गर्म पानी, दर्द निवारक स्प्रे, ठंडा तेल और श्रद्धालुओं के सेवा की उपयुक्त व्यवस्था है। युवा संघ के तेज तर्रार युवक श्रद्धालुओं की सेवा में तैयार
युवा संघ भी है तैयार
युवा संघ सिंहेश्वर के युवक भी सिंहेश्वर में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए पुरी तरह कमर कस चुके हैं। युवा संघ का उत्साह देखते ही बनता है।
إرسال تعليق