सावन में मंदिर परिसर में महिला से अश्लील हरकत, वीडियो वायरल, जिम्मेदार मौन

 शिवगंगा तट पर महिला श्रद्धालु के साथ अश्लील हरकत करते शिवगंगा बना अश्लील हरकत का केंद्र।


एक नाबालिग के साथ भी हुआ था दुष्कर्म।


कोशी तक/ सिंहेश्वर मधेपुरा:-  सावन के पवित्र महीने में सिंहेश्वर नाथ मंदिर परिसर में महिला के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक को महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जा रहा है। यह घटना मंदिर के शिवगंगा तट की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि युवक ने मौके का फायदा उठाकर महिला श्रद्धालु के साथ दुराचार किया। मंदिर परिसर में उस समय कोई सुरक्षा कर्मी मौजूद नहीं था। इसी का फायदा उठाकर युवक ने महिला को जबरन पकड़ लिया। वीडियो और फोटो वायरल होने के बाद मंदिर में महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। इससे पहले भी मंदिर परिसर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना हो चुकी है। पीपरा श्याम नगर से भटक कर मंदिर पहुंची नाबालिग को पार्किंग के एक युवक ने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया था। फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस मामले में युवक को पोक्सो एक्ट के तहत जेल भेजा गया था। यह घटना अभी 15 दिन भी नहीं बीते कि फिर से मंदिर परिसर में महिला के साथ अनैतिक संबंध बनाते वीडियो वायरल हो गया। मंदिर की व्यवस्था सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अधीन है। इसके लिए 44 कर्मी आउटसोर्सिंग से 13 स्थाई, 4 दैनिक मजदुर और न्यास के अध्यक्ष डीएम, सचिव डीडीसी के साथ 8 सदस्य भी विधि व्यवस्था की निगरानी में है। न्यास के प्रबंधक का प्रभार जिले के वरीय उप समाहर्ता के पास है। इसके बावजूद मंदिर परिसर में सुरक्षा की भारी कमी सामने आई है। स्थानीय लोगों ने मंदिर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं प्रबंधक वरिय उपसमाहर्ता संतोष कुमार ने कहा मामले की जांच कर कार्रवाई कि जाएगी।

Post a Comment

أحدث أقدم